Fighter Day1 Collection:ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Fighter Day 1 Collection:ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’(Fighter) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है,फिल्म को उम्मीद से कम ओपनिंग लगी पर दर्शकों को फिल्म खूब पसंद आ रही है और फिल्म को क्रिटिक्स से जबरदस्त रिव्यूज मिल रहे हैं.अब ‘फाइटर’ फिल्म की पाज़िटिव प्रतिक्रिया को देखते हुए उम्मीद है कि फिल्म गणतंत्र दिवस के दिन पर ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है और आने वाले वीकेंड पर ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है . ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आ रहे हैँ जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैँ .

Fighter Day1 Collection image

अब फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं,जानिए ‘फाइटर’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया-

‘फाइटर’ का पहले दिन का कलेक्शन(Fighter Day1 Collection)

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 22.5 करोड़(सैकनिल्क) की कमाई की .

इंडिया नेट कलेक्शन Day1- ₹ 22.5 करोड़

इंडिया ग्रॉस कलेक्शन Day1- ₹ 27 करोड़

ओवरसीज कलेक्शन Day1- ₹ 8 करोड़

वर्ल्डवाइड कलेक्शन Day1- ₹ 35 करोड़

फिल्म क्रिटिक ‘सुमित कड़ेल’(Sumit Kadel) ने भी ‘फाइटर’ के Day1 कलेक्शन के बारे में ट्वीट किया –

‘फाइटर’ फिल्म के बारे में –

‘फाइटर’ को सिद्धार्थ आनं(Siddharth Anand) द्वारा निर्देशित किया गया है ,जिन्होंने वॉ(war),पठान(Pathaan) जैसी ब्लाक्बस्टर फिल्में दी हैँ ,’फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजरआएंगे। फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, ऋषभ साहनी और संजीदा शेख भी नजर आयेंगे ,ये सभी फिल्म में एयर फोर्स की स्पेशल टीम का हिस्सा है,फिल्म एक एरियल एक्शन फिल्म है .

‘पठान ‘ से काफी पीछे

सिद्धार्थ आनंद की पिछली फिल्म ‘पठान ‘ शाहरुख खान के साथ थी , 25 जनवरी 2023 को ‘पठान’ फिल्म रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ का कलेक्शन किया था और अगर इसकी तुलना फाइटर से की जाए तो फाइटर ने बस लगभग 23 करोड़ का कलेक्शन किया ,इस हिसाब से फाइटर ,पठान से काफी पीछे नजर आ रही है

ऋतिक रोशन की अपनी फिल्मों से तुलना

साल 2019 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ का बिजनेस किया था, ‘बैंग बैंग’(Bang Bang) फिल्म ने 27 करोड़ की ओपनिंग ली थी,वहीं ‘कृष 3’(Krrish3) ने 25 करोड़ तो वहीं 2012 में रिलीज हुई ‘अग्निपथ’(Agneepath) ने पहले दिन 22.8 करोड़ का कलेक्शन किया था .’फाइटर’ से उम्मीद थी की ये फिल्म ऋतिक की पिछली सभी फिल्मों का रिकार्ड तोड़ेगी ,पर फाइटर का पहले दिन का कलेक्शन(Fighter Day1 Collection) बस 23 करोड़ रहा ,पर अब फिल्म की पाज़िटिव प्रतिक्रिया आने के बाद उम्मीद है कि फिल्म आने वालों में ताबड़तोड़ कमाई करेगी .

Leave a Comment