Sam Bahadur OTT Release:बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’(Sam Bahadur) पिछले साल 1 दिसम्बर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उसी दिन रणबीर कपूर की फिल्म ‘ऐनिमल’(Animal) भी रिलीज हुई थी ,सामने इतनी बड़ी फिल्म होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया ,फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने खूब सराहा था और विक्की कौशल को भी उनकी ऐक्टिंग के लिए जमकर सराहा गया था. अब सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है,जानिये कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज-
‘सैम बहादुर’ कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज ?
फिल्म 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर ओटीटी पर रिलीज होगी . फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5(Zee5) पर रिलीज किया जाएगा । जी5(Zee5) ने ट्वीट करते हुए फिल्म के एक पोस्टर के साथ लिखा, ‘एक दूरदर्शी लीडर, लीजेंड और एक सच्चा हीरो, सैम आपकी स्क्रीन पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सैम बहादुर का प्रीमियर 26 जनवरी को जी5 पर।’
A visionary leader, legend, and a true hero – Sam is all set to command your screens!#SamBahadur premieres 26th Jan on #ZEE5#SamBahadurOnZEE5 pic.twitter.com/PC0WU1tSKT
— ZEE5 (@ZEE5India) January 22, 2024
‘सैम बहादुर’ फिल्म की कहानी क्या है ?
‘सैम बहादुर'(Sam Bahadur) को मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित किया गया है .इस फिल्म की कहानी मेघना गुलजार और भवानी अय्यर ने लिखी है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी और मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के सेना प्रमुख बनने से लेकर उनकी सेवानिवृत्ति तक की शानदार यात्रा को दिखाया गया है. फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के शानदार करियर और यात्रा में उतार-चढ़ाव की पड़ताल करती है. यह फिल्म सैम मानेकशॉ की उल्लेखनीय यात्रा को उजागर करती है, जो भारतीय सेना में एक आइकन थे. उनकी सेवा चार दशकों और पांच युद्धों तक फैली रही. विक्की कौशल ने फिल्म में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई है और उनको उनकी ऐक्टिंग के लिए काफी सराहना भी मिली है .
और पढ़ें :‘ऐनिमल'(Animal) OTT रिलीज डेट