Salaar OTT Release Date:प्रभास की धमाकेदार फिल्म ओटीटी पर आने को तैयार

Salaar OTT Release Date:पिछले साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक सालार(Salaar) बॉक्स ऑफिस पर धांसू कारोबार करने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है,प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर ‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ 22 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज़ हुई थी. शाहरुख खान की डंकी(Dunki) से क्लैश के बावजूद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था . प्रभास को एक्शन अवतार में देखने के लिए फैंस सिनेमाघरों में उमड़ पड़े थे ,वहीं दर्शक निर्देशक प्रशांत नील की वजह से भी फिल्म के लिए उत्साहित थे ,उनकी पिछली फिल्म केजीएफ 2 को देश भर में खूब प्यार मिला था .

Salaar Poster
X Screenshot from @SalaarTheSaga

अब सालार की ओटीटी रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है, चलिए जानते हैं की सालार(Salaar) को ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब देख सकते हैं-

सालार(Salaar) ओटीटी रिलीज डेट

शुक्रवार (19 जनवरी) को, नेटफ्लिक्स इंडिया साउथ के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने घोषणा की कि फिल्म 20 जनवरी को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। ये फिल्म आज 20 जनवरी, 2024 से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. सालार तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध होगी।

सालार पार्ट 2 (Salaar Part2) भी आने हो तैयार

 सालार पार्ट 1-सीजफायर अपनी रिलीज के बाद से ही दर्शकों को खूब पसंद आई है,और फिल्म पिछले साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही .फिल्मे में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आए थे ,फिल्म में श्रुति हासन, जगपति बाबू रेड्डी ने भी अहम रोल अदा किया था .फिल्म की कहानी दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जिनका कनेक्शन खानसार (फिल्म में एक जगह ) से है , जो एक घटना के बाद एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. फिल्म के पहले पार्ट के बाद अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट ‘सालार पार्ट 2: शौरयांग पर्वम की तैयारी कर ली है। फिल्म मार्च 2024 में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है 2025 में रिलीज में रिलीज हो सकती है।

और पढ़ें :साउथ की 2024 में आने वाली 5 बड़ी फिल्में

Leave a Comment