HanuMan Movie News:12 जनवरी को रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘हनुमान’ ने सबको चोंका दिया ।यह फिल्म इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है,साउथ एक्टर तेज सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ तेलुगु में तो शानदार कारोबार कर ही रही है पर अब हिंदी में भी फिल्म ने जोर पकड़ लिया है।छोटे बजट में बनी इस फिल्म के VFX और कहानी लोगों को प्रभावित कर रही है।‘हनुमान’ की कहानी भगवान हनुमान की शक्तियों पर आधारित है जिसकी वजह से यह दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है ।फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स दोनों खूब सराह रहे हैँ ,फिल्म में कोई बड़ा सुपरस्टार न होने के बावजूद भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है ।आदिपुरुष की असफलता के कारण लोगों के मन के फिल्म के प्रति शुरुआत में थोड़ा संकोच था ,पर फिल्म ने सबका संकोच दूर कर दिया।
‘हनुमान’ ने KGF,पुष्पा,कांतारा को दी पटखनी
अपने पहले वीकेंड में ‘हनुमान’ ने ₹40.65 करोड़ की कमाई की , यह यश-स्टारर केजीएफ: चैप्टर 1 और ऋषभ शेट्टी की कांतारा से अधिक है और अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज़ के लगफग बराबर है। पहले वीकेंड में धांसू कलेक्शन करने के बाद इस फिल्म ने सोमवार को भी शानदार कमाई जारी रखी और 4 दिन का इसका टोटल कलेक्शन शानदार रहा।‘हनुमान’ ने 15 जनवरी (सोमवार ) को लगभग 3.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया ,जिसे मिलाकर उसका हिन्दी वर्ज़न का 4 दिन का टोटल कलेक्शन 16.17 करोड़ रुपये हो गया है, फिल्म ने अपने 4 दिन के कलेक्शन से केजीएफ: चैप्टर 1 और कांतारा को पीछे छोड़ दिया और फिल्म ‘पुष्पा’ को टक्कर दे रही है, पुष्पा: द राइज़’ के हिन्दी वर्ज़न ने चार दिन में 16.38 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं केजीएफ: चैप्टर 1 के हिंदी वर्जन ने 4 दिन में लगभग 12 करोड़ कमाए थे और कांतारा ने हिंदी बेल्ट से 9 करोड़ कमाए थे।
#Hanuman MANIA GOING BALLESTIC AT THE BOX OFFICE WITH A STUPENDOUS HOLD ON MONDAY as the biz is close to Saturday but occupancy was higher. Film is all set for a GLORIOUS RUN !!
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 16, 2024
Day 1 – ₹ 2.15 cr
Day 2 – ₹ 4.05 cr
Day 3 – ₹ 6.17 cr ( Revised )
Day 4 – ₹ 3.80 cr
PS -… pic.twitter.com/mRuio0v1mk
जिस हिसाब से फिल्म को हिन्दी वर्ज़न और हिन्दी राज्यों में पसंद किया जा रहा है उसको देख कर लगता है की ये फिल्म साउथ की पहले रिलीज हुई फिल्में जैसे केजीएफ: चैप्टर 1,पुष्पा,कांतारा के रिकार्ड को हिन्दी वर्ज़न में चुनौती दे सकती है और 25 जनवरी को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर की रिलीज़ से पहले कोई और बड़ी हिन्दी रिलीज भी नहीं है जो इसे टक्कर दे सके ,इसलिए ‘हनुमान’ के पास हिन्दी वर्ज़न में अच्छी कमाई का भरपूर मौका है।